रविवार को क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई। सुबह 10 बजे तक ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रही थी। CoinMarketCap के अनुसार कल के मुकाबले आज क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट 1.08% बढ़कर 1.23 ट्रिलियन डाॅलर हो गया है। आइए जानते हैं कि किस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: PNB, HDFC और IDFC में जाने कहां मिल रहा है FD पर सबसे तगड़ा रिटर्न?
CoinMarketCap के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर ईथर के मार्केट कैप में 2.18% का उछाल देखने को मिला। रविवार को सुबह ईथर 1,791.72 डाॅलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Solana की कीमतों में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 5.24% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, कम चर्चित क्रिप्टोकरेंसी Avalanche की कीमतों में भी उछाल देखने को मिली है। बीते 24 घंटे के दौरान Avalanche की कीमतों में 8.17% की उछाल देखने को मिली है।
दूसरी ऐसी क्रिप्टोकरेंसी जिनसे खूब नुकसान हुआ है बीते 24 घंटों के दौरान उसमें USD Coin सबसे ऊपर है। USD क्वाॅइन 1% की गिरावट के साथ आज सुबह ट्रेड कर रही थी। इसी दौरान Uniswap की कीमतों में 0.01% और Stellar की कीमतों में 1.36% की गिरावट देखने को मिली है। इस बीच BitCoin निवेशकों के लिए आज फिर राहत भरी खबर आई। दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज 0.66% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, इसके बावजूद भी कीमतें अब भी 30,000 डाॅलर के नीचे हैं।