HomeShare Marketक्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों से सरकार ने वसूले 95.86 करोड़ रुपये, मंत्री ने संसद...

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों से सरकार ने वसूले 95.86 करोड़ रुपये, मंत्री ने संसद में दी जानकारी 

क्रिप्टोकरेंसी और उससे जुड़े कारोबार करने वालों पर सरकार नजर रख रही है। यही वजह है कि जीएसटी भुगतान ना करने वाले 11 क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए केन्द्र सरकार ने 95.86 करोड़ रुपये पेनाल्टी और ब्याज के रूप में वसूले हैं। बता दें, यह जानकारी केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की तरफ से संसद में पूछे गये सवाल के जवाब दिया गया है। 

देश में कितने क्रिप्टोएक्सचेंज है? आस सवाल के जवाब में सरकार की तरफ कहा गया है कि इस तरह का कोई डाटा हम कलेक्ट नहीं करते हैं। केन्द्रीय मंत्री के अनुसार जीएसटी संरचनाओं द्वारा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों द्वारा जीएसटी चोरी के मामलों का पता लगाया गया था। एजेंसी ने सभी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों द्वारा कुल 81.54 करोड़ रुपये की चोरी का पता लगाया है। 

यह भी पढ़ेंः SBI के जरिए आसानी से खोलें यह अकाउंट, रिटायरमेंट की टेंशन होगी दूर!

संबंधित खबरें

WazirX की कंपनी Zanmai Labs PVT ltd ने सबसे 49.51 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। दिसंबर 2021 में सेन्ट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ने WazirX एक्सचेंज से 40.5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता लगाया था। कंपनी की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर कहा गया है कि हमारा मकसद कभी टैक्स का छुपाना नहीं रहा है। कंपनी की तरफ से पेनाल्टी के साथ सभी का भुगतान कर दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular