Gold Price 5th May शादी-विवाह के सीजन के बीच सोने-चांदी कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों ने रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई हासिल की है। आज 24 कैरेट सोना बुधवार के बंद भव से 93 रुपये महंगा खुलकर 61739 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि, चांदी 748 रुपये महंगी होकर 77251 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। आने वाले कुछ ही दिनों में चांदी 80000 और सोना 64000 के लेवल को क्रास कर सकता है।
इस साल उड़ान भर रहे सोना-चांदी
इस साल अब तक सोने के औसत हाजिर भाव में 3872 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। 30 दिसंबर 2022 को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ था। वहीं, चांदी 68092 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। आज यह 9159 रुपये महंगी होकर 77251 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, आईबीजेए द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सर्राफा बाजारों में पिछले 10 दिन में सोना 1643 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। वहीं, इस अवधि में चांदी 2861 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। सर्राफा बाजारों में 24 अप्रैल को सोना 60096 रुपये पर था, जबकि चांदी 74390 रुपये पर इसके बाद से सोना चांदी लगातार उड़ान भर रहे हैं।
Gold Price Today: सोने के बाद अब चांदी ने भरी उड़ान, ऑल टाइम हाई ₹78292 पर पहुंची
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम
केडिया कैपिटल्स के प्रेसीडेंट अजय केडिया बताते हैं कि सोने के भाव उछलने के पीछे अमेरिकी डॉलर में गिरावट, गिरती बॉन्ड यील्ड और गोल्ड को एक सुरक्षित निवेश के रूप में आकर्षण जैसे कई कारकों ने भूमिका निभाई है। वहीं, महाबीर डांवर ज्वैलर्स कोलकाता के विजय सोनी ने बताया कि बाजार की अस्थिरता के चलते सोना सबसे सुरक्षित निवेश के रूप में ग्राहकों को पसंद आ रहा है। इसने 10 फीसदी से अधिक का रिटर्न भी ग्राहकों को पिछले कुछ दिनों में दिया है। महंगाई को काबू में करने के लिए बैंकों ने भी अपना गोल्डरिजर्व बढ़ाया है, जिससे सोने की मांग और बढ़ गई है। सोना अभी और नए रिकॉर्ड बना सकता है। दरअसल दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी, मंदी का डर और डॉलर इंडेक्स के गिरने की वजह से गोल्ड के रेट उड़ान भर रहे हैं।
14 से 24 कैरेट सोने और चांदी के आज के भाव
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 61739 1852.17 63,591.17 69,950.29
Gold 995 (23 कैरेट) 61492 1844.76 63,336.76 69,670.44
Gold 916 (22 कैरेट) 56552 1696.56 58,248.56 64,073.42
Gold 750 (18 कैरेट) 46304 1389.12 47,693.12 52,462.43
Gold 585 ( 14 कैरेट) 36117 1083.51 37,200.51 40,920.56
Silver 999 77251 2317.53 79,568.53 87,525.38