ऐप पर पढ़ें
अक्सर हर साल होली के डेट को लेकर बड़ा क्न्फ्यूजन रहता है। अक्सर ‘ होली कब है?’ जैसा सवाल सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर ट्रेंड करता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हाल है। देश में अधिकतर जगहों पर होली 8 मार्च मनाई जाएगी, लेकिन बीएसई की वेबसाइट पर होली की छुट्टी 7 मार्च मंगलवार को दिखाई जा रही है। यानी जिस दिन सारा देश होली के रंग में सराबोर हो रहा होगा, उस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी। इसको लेकर स्टॉक ब्रोकरों के संगठन एएनएमआई ने सरकार, शेयर बाजारों तथा सेबी से होली का अवकाश सात मार्च के बजाए आठ मार्च को देने का अनुरोध किया है।
शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 60300 के पार, अडानी ग्रुप के स्टॉक्स कर रहे मालामाल
बीएसई पर साल 2023 की छुट्टियों की लिस्ट में कुल 15 अवकाश दर्ज हैं। यानी इस दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसी लिस्ट में बाजार के लिहाज से इस साल का दूसरा अवकाश होली है।
होली कब है?
साल 2023 में होलिका दहन 07 मार्च को किया जाएगा। इसके अगले दिन 08 मार्च 2023 को रंगवाली होली खेली जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च 2023 को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और समापन 07 मार्च 2023 को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगा।
एनएसई पर भी 7 मार्च को छुट्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर भी होली का अवकाश 7 मार्च को ही है। एनसई की इस लिस्ट के मुताबिक 7 मार्च मंगलवार को ही होली का अवकाश रहेगा। तीसरे नंबर पर रामनवमी की छुट्टी दर्ज है, जो 30 मार्च गुरुवार को पड़ रही है।