HomeShare Marketक्या है स्पेंड मैनेजमेंट, इससे अपने कारोबार को दे सकते हैं नई...

क्या है स्पेंड मैनेजमेंट, इससे अपने कारोबार को दे सकते हैं नई दिशा

ऐप पर पढ़ें

डिजिटल की दुनिया में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत में कारोबार पर खर्च करने की गति भी लगातार बढ़ रही है। कंपनियों की ओर से किए जाने वाले खर्च का आंकड़ा साल 2030 तक 15 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच सकता है। मौजूदा समय में यह आंकड़ा 6 से 7 ट्रिलियन डॉलर पर मौजूद है। इनमें बड़े कॉरपोरेट, मिड मार्केट एंटरप्राइजेज और स्टार्टअप्स शामिल हैं। यह रिपोर्ट Kearney कंसल्टिंग और बिजनेस स्पेंड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म EnKash की है।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday List 2023: नए साल के ये दिन कर लें नोट, बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

महामारी के आने के बाद डिजिटल पेमेंट्स का चलन बढ़ा है। इसलिए, कारोबार के स्तर पर भी डिजिटल ट्रांजैक्शन की वैल्यू में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले छह साल मासिक आधार पर रजिस्टर की गई कंपनियों की संख्या से संकेत मिलता है कि भारत ग्रोथ के रास्ते पर है। यही वजह है कि देश में बड़े पैमाने पर डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, क्योंकि भारत का बिजनेस इकोसिस्टम बढ़ रहा है, तो बी टू बी यानी बिजनेस टू बिजनेस ट्रांजैक्शन की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। 

क्या है स्पेंड मैनेजमेंट

स्पेंड मैनेजमेंट एक ऐसा मैकेनिज्म है, जिसमें खर्च को पूरी तरह रिव्यू किया जाता है। स्पेंड मैनेजमेंट दो बातों पर निर्भर करता है। पहला, डिजिटल पेमेंट का नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है और दूसरा, ऑपरेशन कितना प्रभावी है। जब छोटे उद्योग और स्टार्टअप्स खर्चों को मैनुअली मैनेज करते हैं तो यह धीमी प्रोसेस वाली पेपरवर्क से भरी प्रक्रिया होती है और इसमें देरी होने की संभावना रहती है। इसमें खराब वेंडर मैनेजमेंट, देरी की वजह से लेट पेमेंट फीस का भुगतान और ऑडिट की लंबी प्रोसेस शामिल है।

यह भी पढ़ें: Digital Banking Units क्या है? बैंक ग्राहकों को कैसे होगा फायदा, जानिए सबकुछ

कारोबार को बेहतर बनाने और इस्तेमाल करने में आसान बी-टू-बी स्पेंड्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कॉरपोरेट स्पेंड्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म की मदद से छोटे और मध्यम उद्योग अपने फाइनेंस को देख सकते हैं और उन्हें बेहतर बना सकते हैं। स्पेंड मैनेजमेंट सोल्यूशन्स का एक बड़ा उदाहरण तेजी से बढ़ती कंपनी EnKash है। कंपनी फाइनेंस सोल्यूशन्स में अलग-अलग प्रोडक्ट ऑफर करती है, जिनमें एक्सपेंस मैनेजमेंट, बड़े बैंकों के साथ पार्टनरशिप के जरिए कॉरपोरेट कार्ड और प्लग एंड प्ले कार्ड्स वाला कार्ड एक्स शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular