ऐप पर पढ़ें
US Stock Market: अमेरिका में रोजगार के नए अवसर मार्च में घटकर करीब दो साल के निचले स्तर पर आने के आंकड़े आने के बाद वॉलस्ट्रीट में गिरावट का रुख रहा। मंगलवार को डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी 1 फीसद से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए। अगर घरेलू शेयर बाजार पर इसका असर पड़ा तो पिछले आठ दिन से चल रही तेजी पर ब्रेक लग सकता है।
अमेरिका के श्रम विभाग ने मंगलवार को मार्च, 2023 के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में नियोक्ताओं ने 96 लाख रिक्तियों की जानकारी दी। यह संख्या फरवरी के करीब एक करोड़ रोजगार से कम है। इसके अलावा यह अप्रैल 2021 के बाद से सबसे कम रोजगार का मासिक आंकड़ा भी है।
भारत में नौकरियों पर मंडरा रहा बड़ा संकट, एआई ने बढ़ाई टेंशन
इस रिपोर्ट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाऊ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 1.08 फीसद या 367 अंकों के नुकसान के साथ 33684 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 1.16 फीसद की गिरावट रही और यह 48 अंक नीचे 4119 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक 1.08 फीसद लुढ़क कर 132 अंकों की गिरावट के साथ 12080 पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में रैली जारी
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार 8वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और सेंसेक्स 242 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ। इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी रही। साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख तथा अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी (माल एवं सेवा कर) संग्रह से भी बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स 242.27 अंक यानी 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 61,354.71 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 82.65 अंक यानी 0.46 फीसद की तेजी के साथ 18,147.65 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद