HomeShare Marketक्या बैंकों में भी है गणेश चतुर्थी की छुट्टी? देखें कहां-कहां हैं...

क्या बैंकों में भी है गणेश चतुर्थी की छुट्टी? देखें कहां-कहां हैं बंद

ऐप पर पढ़ें

देशभर में आज गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज आज खुले हैं। वहीं, शेयर बाजार बंद है। ऐसे में क्या आज बैंक भी बंद रहेंगे, अगर यह सवाल आपके मन में है जान लीजिए हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस त्योहारी मौके पर 18 को कई जगह बैंक बंद थे। आज यानी 19 को कई जगह बैंक बंद हैं और कल यानी 20 सितंबर को भी अलग-अलग जगहों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार 18, 19 और 20 सितंबर को बैंक छुट्टियों की एक सूची यहां दी गई है। इसके मुताबिक 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे। दूसरी ओर 20 सितंबर गणेश चतुर्थी (दिन 2) के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर, पणजी में बैंक नहीं खुलेंगे।

 गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, अब कल होगा कारोबार

सितंबर 2023 में बैंक अवकाश: इस साल सितंबर में बैंक छुट्टियों की बात करें तो यहां आरबीआई के अनुसार एक सूची दी गई है।

  • श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (22 सितंबर): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन (23 सितंबर): जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव/कर्म पूजा (25 सितंबर): गुवाहाटी और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (27 सितंबर): जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • ईद-ए-मिलाद (28 सितंबर): अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, चेन्नई, देहरादून, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंफाल सहित प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
  • ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (29 सितंबर) के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार: गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • RELATED ARTICLES

    Most Popular