HomeShare Marketकोल संकट से गौतम अडानी की हो रही जबरदस्त कमाई, अडानी ग्रुप...

कोल संकट से गौतम अडानी की हो रही जबरदस्त कमाई, अडानी ग्रुप को सरकार की इस कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर

Coal Crisis: अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी को सरकारी की बिजली बनाने वाली कंपनी एनटीपीसी से आयातित कोयला सप्लाई करने का बड़ा कांट्रैक्ट मिला है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, एनटीपीसी (NTPC) ने 20 मिलियन टन आयातित कोयले का ऑर्डर दिया है। इनमें लगभग 17.3 मिलियन टन कोयले के आयात का ऑर्डर अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) को मिला है। बता दें कि एनटीपीसी को इस साल अपने प्लांट में पहले ही लगभग 70 लाख टन विदेशी कोयला मिल चुका है। बता दें कि यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के द्वारा दी है। इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आज सोमवार को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा है। 

अडानी को हा रहा है फायदा
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कोल संकट का सबसे बड़ा फायदा एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) को मिल रहा है। दरअसल,  भीषण गर्मी के दौरान कोयले की मांग और महामारी के बाद औद्योगिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने से देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इससे कोयले कि डिमांड में खूब तेजी आई लेकिन सप्लाई कम हो गई। जब बिजली घरों में कोयला कम पड़ने लगा तब सरकार ने आननफानन में स्थानीय कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का आदेश दे दिया और बड़ी कंपनियों से कोयला आयात करने को कहा। 

यह भी पढ़ें- बिखर गया Zomato का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 72% गिरा स्टॉक, ₹40 के नीचे जाएगा भाव! एक्सपर्ट की चेतावनी

अडानी पोर्ट को भी हुआ लाभ 
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के एनालिस्ट डेनिस वोंग ने सोमवार के एक नोट में लिखा है कि आयात में बढ़ोतरी से अडानी की पोर्ट  कंपनी  को लाभ हो रहा है। इससे कंपनी जून तिमाही में बेहतर रेवेन्यू की रिपोर्ट कर सकती है। कंपनी डिमांड को पूरी करने के लिए तैयार है। फिक्स्ड कॉन्ट्रैक्ट्स और स्ट्रॉन्ग ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के चलते कंपनी को फायदा हो रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular