ऐप पर पढ़ें
Colgate Palmolive: शेयर बाजार में तेजी के बीच कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिसमें बिकवाली देखने को मिल रही है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को Colgate Palmolive के शेयर में बिकवाली रही और यह 4 फीसदी तक टूट गया।
आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ ने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया है। शेयर बाजार में बिकवाली से ऐसा लग रहा कि निवेशकों को कंपनी का फ्यूचर प्लान पसंद नहीं है। हालांकि, शेयर को लेकर एक्सपर्ट अब भी आश्वस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह 1600 रुपये के पार जाएगा।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने कोलगेट-पामोलिव के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1639 रुपये तय किया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने टारगेट प्राइस 1620 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
इसके अलावा विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने भी 1600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रेटिंग दी है। बता दें कि वर्तमान में शेयर का भाव 1580 रुपये के स्तर पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 43 हजार करोड़ रुपये है।
मैनेजमेंट ने क्या कहा: Colgate Palmolive के सीईओ प्रभा नरसिम्हन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 55 प्रतिशत आबादी रोजाना ब्रश नहीं करती है और शहरी क्षेत्रों में केवल 20 प्रतिशत परिवार ही दिन में दो बार ब्रश करते हैं। कंपनी का मानना है कि वॉल्यूम ग्रोथ होने वाला है। कंपनी डेंटिस्टफर्स्ट नामक एक बिजनेस-टू-बिजनेस प्लेटफॉर्म स्थापित करने की भी योजना बना रही है।
इसके अलावा कंपनी ने बच्चों के टूथपेस्ट श्रेणी में प्रवेश करने की घोषणा की है। कंपनी पामोलिव ब्रांड के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है और इसने फेस केयर श्रेणी भी शुरू की है। सीईओ के मुताबिक कोलगेट पर्सनल केयर और ओरल केयर पर ध्यान केंद्रित करेगी और अन्य व्यवसायों में प्रवेश करने की भी तलाश करेगी।