HomeShare Marketकेनरा बैंक में घट गई दिवंगत झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, बिकवाली के माहौल...

केनरा बैंक में घट गई दिवंगत झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, बिकवाली के माहौल में स्टॉक 2% से ज्यादा चढ़ा

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक अहम बदलाव हुआ है। दरअसल, जुलाई से सितंबर 2022 की अवधि के दौरान केनरा बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी कम हो गई है। शेयर बाजार के बिग बुल रहे दिवंगत झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.96 फीसदी से घटकर 1.48 फीसदी पर आ गई है। 

हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह हिस्सेदारी खुद झुनझुनवाला ने बेची थी, या निधन के बाद बेची गई है। आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ ने अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान अपनी शेयरधारिता में कोई बदलाव नहीं किया था।

कितने शेयर रह गए: सितंबर तिमाही में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 2,68,47,400 शेयर थे। वहीं, जून तिमाही में केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर या 1.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बिकवाली के दौर से गुजर रहा शेयर: हाल की तिमाहियों में केनरा बैंक के शेयर बिकवाली के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले छह महीनों में यह पीएसयू बैंकिंग स्टॉक लगभग ₹235 से गिरकर ₹227 के स्तर पर आ गया है। इस दौरान शेयरधारकों को लगभग 3.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

ये पढ़ें- सरकारी बैंक खरीदने में श्रीराम ग्रुप की दिलचस्पी! खबर सुन ये शेयर बन गया रॉकेट

पिछले एक महीने में, यह बैंकिंग स्टॉक लगभग ₹255 से गिरकर 227 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस दौरान 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, शुक्रवार को स्टॉक की खरीदारी बढ़ गई। यह 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 230 रुपये के स्तर पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular