HomeShare Marketकुछ ही घंटों पूरा सब्सक्राइब हुआ IPO, आज भी दांव लगाने का...

कुछ ही घंटों पूरा सब्सक्राइब हुआ IPO, आज भी दांव लगाने का मौका, जानें GMP 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: स्टॉक मार्केट के निवेशकों का रुझान हाल के समय में एसएमई आईपीओ की तरफ तेजी से बढ़ा है। इसका ताजा उदाहरण MCON Rasayan India लिमिटेड का आईपीओ का है। 40 रुपये के प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ कुछ ही घंटों के अंदर फुल सब्सक्राइब हो गया है। लेकिन निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी का आईपीओ आज यानी होली के दिन भी ओपन रहेगा। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 162 प्रतिशत का प्रिमियम देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 

ग्रे मार्केट प्रीमियम 22 रुपये 

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज यानी 8 मार्च 2023 को ग्रे मार्केट में 22 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो MCON Rasayan India का आईपीओ 62 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी निवेशकों को 55 प्रतिशत के मुनाफे की उम्मीद है। 

यह भी पढे़ंः संकट के बीच मर्ज हुईं अडानी पावर में 6 कंपनियां, खत्म होगा वजदू 

MCON Rasayan India आईपीओ डीटेल्स 

1- MCON Rasayan India आईपीओ प्राइस बैंड – 40 रुपये शेयर
2- MCON Rasayan India आईपीओ का फेस वैल्यू -10 रुपये प्रति शेयर
3- MCON Rasayan India आईपीओ लॉट साइज – 3000 शेयर 
4- MCON Rasayan India आईपीओ साइज – 1,710,000 शेयर 
5- MCON Rasayan India आईपीओ ओपनिंग डेट – 6 मार्च 2023 
6- MCON Rasayan India आईपीओ क्लोजिंग डेट – 10 मार्च 2023 
7- MCON Rasayan India आईपीओ शेयर अलॉटमेंट डेट – 15 मार्च 2023 
8– MCON Rasayan India आईपीओ लिस्टिंग डेट – 20 मार्च 2023 

RELATED ARTICLES

Most Popular