ऐप पर पढ़ें
पैंटालून रिटेल और बिग बाजार (Big Bazaar) जैसे रिटेल बिजनेस के फाउंडर किशोर बियानी ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 23 जनवरी 2023 से प्रभावी है। फ्यूचर रिटेल ने यह बात बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कही है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के रेजॉलूशन प्रोफेशनल को 24 जनवरी 2023 को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी मिल गई है।
कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने रखा जाएगा बियानी का इस्तीफा
फ्यूचर रिटेल ने कहा है, ‘किशोर बियानी ने कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर पोजिशन से अपना इस्तीफा दे दिया है।’ कंपनी का कहना है कि किशोर बियानी के इस्तीफे को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्शी कोड 2016 के मुताबिक, कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने रखा जाएगा। ज्यादा कर्ज के कारण फ्यूचर रिटेल के लिए मुश्किलें शुरू हो गईं थीं। कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से कंपनी के ऑपरेशंस पर असर पड़ा, जिसने फ्यूचर रिटेल की सेल्स और नेटवर्थ पर इम्पैक्ट डाला।
यह भी पढ़ें- अडानी के FPO में दुनिया भर की निवेश कंपनियों की दिलचस्पी, 27 जनवरी से आपके लिए भी मौका