ऐप पर पढ़ें
आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए दिसंबर का महीना काफी अच्छा है। इस माह में कई कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं। वहीं, कुछ कंपनियां इस कतार में शामिल हैं। ऐसी एक कंपनी-Landmark cars है। इस कंपनी का आईपीओ 13 दिसंबर को खुल रहा है तो वहीं 15 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। आइए आईपीओ की पूरी डिटेल जान लेते हैं।
क्या है प्राइस बैंड: Landmark cars के आईपीओ का प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में कुल 150 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल है। इसके अलावा प्रमोटर्स के ₹402 करोड़ के इक्विटी शेयरों की ओपन फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए पेशकश होने वाली है।
Landmark cars नए वाहनों की खुदरा बिक्री, वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत, स्पेयर पार्ट्स और अन्य उत्पादों की बिक्री करती है। इसके अलावा पुराने यात्री वाहनों की बिक्री और थर्ड पार्टी के वित्तीय, बीमा उत्पादों का वितरण शामिल है। बता दें कि 1998 में कंपनी ने अपना परिचालन शुरू किया और होंडा के लिए पहली डीलरशिप खोली।
30 सितंबर, 2021 तक देश के आठ राज्यों में 112 आउटलेट्स को शामिल करने के लिए नेटवर्क का विस्तार किया। इसमें 61 सेल्स आउटलेट और 51 सर्विस और स्पेयर आउटलेट शामिल हैं। Landmark cars भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस करने वाली कंपनी है। इसके पास मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवैगन और रेनॉल्ट जैसे ब्रांडों के डीलरशिप हैं।