NSE Scam: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले की जांच सेबी (SEBI) कर रही है और आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एनएसई स्कैम में सबसे बड़ा रहस्य हिमालय के बाबा ‘योगी’ हैं। अब तक इस फेसलेस योगी के बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि, सेबी पूरी तरह मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उधर, EY, सलाहकार जिसने इस मामले की फोरेंसिक रिपोर्ट दी, उसके मुताबिक आनंद सुब्रमण्यम और रहस्यमय योगी एक ही व्यक्ति हैं। वहीं, कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्रेट योगी कोई तीसरा व्यक्ति है।
एक्सपीरियंस नहीं पर सैलरी करोड़ों में मिली
सेबी और NSE की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के बयान के मुताबिक, आनंद सुब्रमण्यम (Anand subramanian) की कंट्रोवर्सी हायरिंग शक की सबसे बड़ी वजह है। 15 लाख रुपए के पैकेज वाले एक मिड-लेवल मैनेजर आनंद सुब्रमण्यम को चित्रा रामकृष्ण ने बिना एक्सपीरियंस के 1.38 करोड़ रुपए के पैकेज पर नियुक्त कर दिया और हर साल प्रमोशन भी दिया। सुब्रमण्यम को हफ्ते में केवल 3 दिन ऑफिस आने को कहा गया था।
यह भी पढ़ें- कौन हैं ‘हिमालय के रहस्यमयी योगी’ जिसके साथ समंदर में तैरना चाहती थीं NSE की पूर्व चित्रा रामकृष्ण- ईमेल चैट से खुलासा
बामर एंड लॉरी में करते 15 लाख की सालान पैकेज पर थे आंनद
आनंद सुब्रमण्यम को 1 अप्रैल 2013 में चीफ स्ट्रैटजिक ऑफिसर बनाया गया था। इसके बाद 1 अप्रैल 2015 को प्रमोट कर ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर व एमडी और सीईओ का सलाहकार बना दिया गया था। इस पद पर आंनद सुब्रमण्यम 21 अक्टूबर 2016 तक रहे। एनएसई में आने से पहले आनंद बामर एंड लॉरी में 15 लाख रुपये पर सालाना नौकरी करते थे।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इस कंपनी में लगा सकते हैं दांव, 273 रुपये पर जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश
हिमालय वाले बाबा की ईमेल आईडी आई सामने
पूंजी बाजार नियामक सेबी की 190 पन्नों की रिपोर्ट में बाबा योगी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण (chitra ramkrishna) के बीच कई अहम बातें सामने निकल कर आई है। इस रिपोर्ट में रहस्यमय योगी की ईमेल आईडी भी मिली है। जो [email protected] है। चित्रा रामकृष्ण ने सेबी को पूछताछ में बताया कि योगी परमहंस हैं। हिमालय रेंज में कहीं रहते हैं। वे कहीं भी प्रकट हो जाते हैं।