HomeShare Marketकल होने जा रही इस IPO की लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशकों...

कल होने जा रही इस IPO की लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशकों को हो सकता है 50% तक का मुनाफा

Electronics Mart India IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, भारत में सबसे तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक है। बाजार जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर को प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। बता दें कि शुरुआती पेशकश को 72 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

इतने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग
बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह शेयर मार्केट में लगभग 50% प्रीमियम पर लिस्ट होगा। बता दें कि शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का जीएमपी 30 रुपये पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें – कर्ज में डूबी ये कंपनी, अब ग्रुप के कई शेयरों की ट्रेडिंग हुई बंद, कंगाल हुए निवेशक, 92% तक का नुकसान

कंपनी का कारोबार
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ मालिकाना तौर में की थी। बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular