HomeShare Marketकल है साल के आखिरी IPO की लिस्टिंग, जाते-जाते कराएगा नुकसान!

कल है साल के आखिरी IPO की लिस्टिंग, जाते-जाते कराएगा नुकसान!

ऐप पर पढ़ें

साल 2022 के आखिरी कुछ दिन बचे हैं। वहीं, ट्रेडिंग के लिहाज से एकमात्र दिन शुक्रवार का बचा है। साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है। आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को नुकसान होगा या मुनाफा, ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी के लिहाज से समझ लीजिए।

ग्रे मार्केट प्रीमियम के लिहाज से देखें तो एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दांव लगाने वाले निवेशक निराश हो सकते हैं। यह शेयर ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकता है। मतलब ये हुआ कि मुनाफे की उम्मीद में बैठे निवेशकों को नुकसान हो सकता है। 

ये है आईपीओ की डिटेल: बता दें कि एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का 475 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक खुला था। कंपनी ने अपने शेयर 234-247 रुपये के प्राइस बैंड में बेचे। वहीं, इश्यू तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

1969 में स्थापित यह कंपनी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्रोवाइडर है। कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी की तीन मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज हैं, जो गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), बद्दी (हिमाचल प्रदेश) और वेरना (गोवा) में स्थित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular