HomeShare Marketकल आ रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 76 रुपये, दांव...

कल आ रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 76 रुपये, दांव लगाने पर होगा मुनाफा!

ऐप पर पढ़ें

MOS Utility IPO: एमओएस यूटिलिटी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 31 मार्च, 2023 को खुलेगा। इस इश्यू में निवेशक गुरुवार 6 अप्रैल 2023 तक दांव लगा सकते हैं। एमओएस यूटिलिटी आईपीओ प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू के 65,74,400 इक्विटी शेयरों का होगा। इसमें 57,74,400 इक्विटी शेयरों के फ्रेश शेयर और प्रमोटर द्वारा 8,00,000 इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल हैं। इसका प्राइस बैंड 72 रुपये से लेकर 76 रुपये तक तय किया गया है।

क्या चल रहा जीएमपी?
बाजार जानकारों के अनुसार, एमओएस यूटिलिटी शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹6 के प्रीमियम (GMP) पर हैं। यानी दांव लगाने वालों को पहले ही दिन मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयरों के एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 18 अप्रैल, 2023 को लिस्ट होने की उम्मीद है। 

₹18 का शेयर ₹406 का हुआ, निवेशकों को 2100% का धांसू रिटर्न, 1 लाख बन गया ₹22 लाख 

कंपनी के बारे में
एमओएस यूटिलिटी लिमिटेड (एमओएस) अंतिम छोर तक लोकल कम्यूनिटी को डिजिटल और फाइनेंस सर्विस देती है। एमओएस ने एक इंटीग्रेटेड वेबसाइट (यानी www.mos-world.com) और एक ऐप-आधारित प्लेटफॉर्म बनाया है। अपने इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के जरिए MOS विभिन्न नेटवर्क पार्टनर्स को लिस्ट करता है। चिराग शाह, कुर्जीभाई रूपारेलिया और स्काई ओशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular