HomeShare Marketकल्याण ज्वैलर्स को 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 27% बढ़ा...

कल्याण ज्वैलर्स को 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 27% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

ऐप पर पढ़ें

ज्वैलरी रिटेल चेन कल्याण ज्वैलर्स को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में टैक्स भुगतान के बाद 134.87 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले कल्याण ज्वैलर्स का प्रॉफिट 27.33 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का पीएटी (टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा) 105.92 करोड़ रुपये था। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर सोमवार को 337 रुपये पर बंद हुए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 359.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 90 रुपये है।

4414 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू 
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का रेवेन्यू 27.11 पर्सेंट बढ़कर 4414.53 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्यू 3472.91 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी के मिडिल ईस्ट बिजनेस का रेवेन्यू 629 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 601 करोड़ रुपये था। मिडिल ईस्ट ऑपरेशंस का पीएटी सितंबर तिमाही में 12 करोड़ रुपये रहा है।

यह भी पढ़ें- जेपी एसोसिएट्स ने की ICICI बैंक से डील, 18.9 करोड़ शेयर करेगी ट्रांसफर

31 करोड़ रुपये रहा ई-कॉमर्स डिवीजन का रेवेन्यू 
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) की ई-कॉमर्स डिवीजन Candere का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 16.21 पर्सेंट घटकर 31 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में ई-कॉमर्स डिवीजन का रेवेन्यू 37 करोड़ रुपये था। कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन का कहना है, ‘यह साल अभी तक शानदार रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 29 पर्सेंट रही है। फेस्टिव सीजन जिस हिसाब से बढ़ा है, उसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं।’      

यह भी पढ़ें- TCS के पूर्व कर्मचारी ने बेंगलुरू ऑफिस को बम से उड़ाने की दी धमकी!

RELATED ARTICLES

Most Popular