कर्ज में फंसी फ्यूचर ग्रुप इस संकट से बाहर निकलने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही है। इसी कड़ी में फ्यूचर ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर ने अमर चित्रकथा प्राइवेट लि. (एसीकेपीएल) में अपनी कुछ हिस्सेदारी 13.62 करोड़ रुपये में बेचने का ऐलान किया है। कंपनी अमर चित्रकथा कॉमिक्स का प्रकाशन करती है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में रामनायडू दग्गुबाती और स्पिरिट मीडिया के साथ समझौते किये। इसके तहत कंपनी कुल चुकता शेयर पूंजी का 18.58 प्रतिशत हिस्सा बेचेगी। यह सौदा 13.62 करोड़ रुपये का है। इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद एसकेपीएल कंपनी की सब्सिडरी नहीं रह जाएगी।
ये पढ़ें-मस्क के Twitter के CEO पर सस्पेंस! पराग की विदाई से पहले पत्नी विनीता की एंट्री, समझें कैसे
बता दें कि हाल ही में फ्यूचर जेनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईआईसीएल) में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी अपने संयुक्त उद्यम साझेदार जेनरली को 1,266.07 करोड़ रुपये में बेची है। कंपनी ने कहा, ‘‘सरकारी और नियामक प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद उक्त लेनदेन पांच मई 2022 को पूरा हो गया। कंपनी ने 1,266.07 करोड़ रुपये में 25 प्रतिशत शेयर बेचे हैं।’’