HomeShare Marketकर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल को बेचने के लिए अनिल अंबानी अपनाएंगे...

कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल को बेचने के लिए अनिल अंबानी अपनाएंगे अब ये तरीका

अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) के कर्जदाता बुधवार या बृहस्पतिवार तक बोलीदाताओं के साथ समाधान योजना का अनुरोध (RFRP) दस्तावेज साझा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि समाधान प्रक्रिया के तहत उच्च अग्रिम नकद भुगतान घटक वाली बोलियों को अधिकतम अंक मिल सकते हैं।
आरएफआरपी दस्तावेज समाधान योजना संबंधी दिशा-निर्देश तय करता है और इसे वित्तीय बोलियों के लिए अभिरूचि पत्र देने वाली सभी कंपनियों के साथ साझा किया जाता है।

कंपनी ने दिए दो विकल्प
आरसीएल ने बोलीदाताओं को दो विकल्प दिए हैं, पहला तो यह कि वे रिलायंस कैपिटल समेत उसकी आठ सब्सिडियरी एवं क्लस्टर के लिए बोली लगा सकते हैं। दूसरे विकल्प के तहत बोलीदाता अकेले या संयुक्त रूप से इसकी अनुषंगियों के लिए बोली लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- निवेश का मौका! 27 अप्रैल को खुलेगा इस कंपनी का IPO, इश्यू प्राइस ₹516 से ₹542, जानें GMP समते 10 जरूरी बातें

संबंधित खबरें

सूत्रों ने बताया कि कर्जदाताओं द्वारा तैयार अंतिम आरएफआरपी दस्तावेज के मुताबिक दूसरे विकल्प के तहत आरसीएल के विविध व्यवसायों के लिए बोली केवल पूर्ण नकद बोली होगी और बाद में भुगतान करने का विकल्प नहीं दिया जाएगा। वहीं, आरसीएल के लिए पहले विकल्प के तहत बोली देने वाली कंपनियों के लिए पूरी तरह से नकद बोली या अग्रिम नकद भुगतान सह विलंबित भुगतान का विकल्प भी मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular