ऐप पर पढ़ें
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power share) रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को लगभग 6% तक की तेजी है। रिलायंस पावर के शेयर 16.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में यह तेजी कर्ज से जूझ रहे अनिल अंबानी के कोयला आधारित पावर प्लांट को खरीदने में अडानी समूह ने दिलचस्पी दिखाई है। इस प्लांट को खरीदने की रेस में विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड भी है। बता दें कि अनिल अंबानी के पावर प्लांट से मध्य भारत में 600 मेगावाट उत्पादन होता है। इन पावर प्लांट की वर्तमान में भारतीय दिवालियापन अदालत द्वारा नीलामी की जा रही है।
रिलायंस पावर भी बेच सकती है हिस्सेदारी
विदर्भ इंडस्ट्रीज में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर की हिस्सेदारी है। हाल ही में विदर्भ इंडस्ट्रीज के कर्जदाताओं ने एसबीआई कैप्स को कर्ज समाधान प्रक्रिया के संचालन के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। इसके पहले ही विदर्भ इंडस्ट्रीज के कर्जदाताओं को तीन बोलियां मिल चुकी हैं। खुद प्रवर्तक कंपनी रिलायंस पावर ने भी 1,260 करोड़ रुपये की एकमुश्त समाधान की पेशकश की है। इसके अलावा अहमदाबाद स्थित सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन और एनएआरसीएल ने भी अपनी तरफ से पेशकश रखी हैं। सीएफएम की पेशकश 1,260 करोड़ रुपये की है जबकि एनएआरसीएल ने 1,120 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
कर्ज में डूबी कंपनी के लौट अच्छे दिन, मिला खरीदार, ₹11.9 के शेयर को खरीदने की मची थी लूट, अब ट्रेडिंग बंद
शेयरों के हाल
रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 10.58% चढ़ा है। पिछले एक साल में यह शेयर 40.87% और पांच साल में 47.91% गिरा है। 2008 से यह शेयर 93.26% गिरा है। इस दौरान इसकी कीमत 247 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है।