HomeShare Marketकर्ज में डूबी इस कंपनी को मिला खरीदार, खबर सुन ₹11 के...

कर्ज में डूबी इस कंपनी को मिला खरीदार, खबर सुन ₹11 के शेयर पर दांव लगाने की मची होड़, लगा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

गिरते बाजार में भी आज सोमवार को जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) और जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Limited) के शेयरों में जबरदस्त उछाल रहा। जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में आज 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर 11.74 रुपये पर बंद हुए। वहीं,जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 9.93% की तेजी के साथ 8.30 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। 

जानिए क्या है डील?
आपको बता दें कि कर्ज में डूबी जेपी ग्रुप की सीमेंट कंपनी को डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड खरीदने के लिए 5,666 करोड़ रुपये की डील पर साइन किया है। इस समझौते पर जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि इस खबर के बाद से ही शेयरों में तेजी है। जेपी ग्रुप की कंपनियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विनिवेश में 9.4 मिलियन टन की कुल क्षमता वाले सीमेंट प्लांट, 6.7 मिलियन टन की क्षमता वाली क्लिंकर संपत्ति और 280 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 527 रुपये पर होगी इस IPO की लिस्टिंग, पहले ही दिन होगा मुनाफा! आप कल से लगा सकेंगे दांव 

कंपनी की तिमाही नतीजें
Jaiprakash Associates का नेट लाॅस Q2FY23 में ₹310.92 करोड़ हो गया। Q2FY22 में यह ₹340.05 करोड़ था। हालांकि, यह Q1FY23 में ₹381.37 करोड़ के नुकसान की तुलना में कम हुआ है। वहीं, 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में Jaiprakash Power Ventures ने Q2FY22 में ₹1.42 करोड़ के नुकसान की तुलना में ₹75.42 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular