ऐप पर पढ़ें
कर्ज में डूबी जेपी ग्रुप (JP Group) की सीमेंट कंपनी को आखिरकार खरीदार मिल ही गया। डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार (Cement business) को खरीदने के लिए 5,666 करोड़ रुपये की डील पर साइन किया है। इस समझौते पर जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि इस खबर के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स दोनों के शेयर 10 पर्सेंट तक चढ़ गए। जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में अपर सर्किट लग गया।
कंपनी ने क्या कहा?
जेपी ग्रुप की कंपनियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विनिवेश में 9.4 मिलियन टन की कुल क्षमता वाले सीमेंट प्लांट, 6.7 मिलियन टन की क्षमता वाली क्लिंकर संपत्ति और 280 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 97% तक गिर चुका यह शेयर, अब 19 दिसंबर को कंपनी की होने जा रही नीलामी
अडानी से होगी टक्कर
आपको बता दें कि इसी साल अडानी ग्रुप ने सिंगापुर की होल्सिम ग्रुप की दिग्गज सीमेंट अंबूजा सीमेंट और ACC सीमेंट का भारतीय कारोबार को 6.50 अरब डाॅलर में खरीदा था। बीते कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि जेपी ग्रुप की सीमेंट कारोबार को भी गौतम अडानी खरीद सकते हैं। हालांकि, बाद में अडानी समूह ने इस खबर को खारिज कर दिया था।