ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: शेयर बाजार में इस समय डिविडेंड बांटने की धूम मची हुई है। हाल ही में एक के बाद एक कई कंपनियों की तरफ से डिविडेंड का ऐलान किया गया है। अब इस लिस्ट में एक कर्ज मुक्त कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है। हम बात कर रहे हैं Esab India लिमिटेड की। इस मिड कैप कंपनी ने 280% डिविडेंड का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
Esab India ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 28 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 280 प्रतिशत का फायदा होगा। Esab India की तरफ से इस डिविडेंड का भुगतान 10 मार्च या उससे पहले कर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी ने अभी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
9 कंपनियों के शेयरों में 5 दिन के अंदर आई 39 प्रतिशत की उछाल
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को Esab India के एक शेयर का भाव 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 4082 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4.09 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताकर अबतक होल्ड किया होगा उन्हें 28 प्रतिशत से अधिका का रिटर्न मिल गया होगा। बता दें, पिछले एक साल में Esab India के शेयरों में 47 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई है।
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद क्या सस्ता हुआ क्या महंगा