HomeShare Marketकर्ज मुक्त कंपनी देने जा रही है 1200% का डिविडेंड, एक्सपर्ट बुलिश 

कर्ज मुक्त कंपनी देने जा रही है 1200% का डिविडेंड, एक्सपर्ट बुलिश 

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: शेयर बाजार जोखिमों से भरा है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स, निवेशकों को हमेशा सोच-समझकर किसी स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह देते हैं। एक निवेशक से लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह सही स्टॉक की पहचान करके उस पर दांव लगाए। किसी अच्छे स्टॉक की पहचान कई पहलुओं को देखकर की जा सकती है। जिसमें एक तिमाही नतीजा भी शामिल है। स्काइफलर इंडिया (Schaeffler India) एक लार्ज कैप कंपनी है। दिसंबर में समाप्त हुई तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 1200 प्रतिशत का डिविडेंड का फैसला किया है। बता दें, इस स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले ब्रोकरेज हाउस ने ‘बाय’ टैग दिया है। 

क्या कहते हैं कंपनी के बहिखाते? 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू साल दर साल के हिसाब से 17.80 प्रतिशत अधिक रहा है। दिसंबर तिमाही में स्काइफलर इंडिया का कुल रेवन्यू 1523.20 करोड़ रुपये था। वहीं, इस दौरान इस लार्ज कैप कंपनी के खर्च में भी 16.71 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी ने 1503.35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बता दें, टैक्स भुगतान के बाद कंपनी को 12.20 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। 

5000 रुपये ही निकाल सकेंगे इन 2 बैंकों के ग्राहक, आरबीआई का फैसला 

डिविडेंड के लिए कब है रिकॉर्ड डेट? 

दिसंबर तिमाही के साथ कंपनी ने निवेशकों को 1200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी 24 रुपये का डिविडेंड देगी। स्काइफलर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 11 अप्रैल 2022 को एक्स-डिविडेंड डेट है। 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2940 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते 5 साल के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 175.77 प्रतिशत की रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 217 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। नया साल भी निवेशकों के लिए अबतक अच्छा रहा है। स्काईफलर इंडिया के शेयरों का भाव 2023 में 8.06 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 45,856.37 करोड़ रुपये का है। 

एक्सपर्ट कंपनी पर मेहरबान

तीसरी तिमाही के नतीजे देखने के बाद ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने कहा, “दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने Capex कैलेंडर ईयर 2022 से 2024 के लिए बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये कर दिया है। जोकि पहले 1000 से 1200 करोड़ रुपये ही था। हम स्टॉक पर अपनी बाय रेटिंग को बरकरार रखते हैं। इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 3328 रुपये तय किया गया है।” 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular