ऐप पर पढ़ें
Stock To Buy: अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आप रेमंड के शेयरों (Raymond share) पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, रेमंड के शेयर पर आप दांव लगा सकते हैं, इससे आपको मुनाफा हो सकता है। InCred Equities द्वारा 2,200 रुपये के टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत की। ब्रोकरेज ने कहा कि रेमंड की रि-कंस्ट्रक्शन पहल सही दिशा में है और कंपनी अपने नेतृत्व में बदलाव, अक्षमताओं को दूर करने और व्यावसायिक स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस कारण विकास के नजरिए से यह अच्छी स्थिति में है।
कर्ज फ्री होने जा रही कंपनी
InCred Equities ने कहा कि हाई वैल्यूएशन पर गैर-प्रमुख एफएमसीजी पोर्टफोलियो की बिक्री ने समूह को कर्ज मुक्त स्थिति में पहुंचा दिया है और डिमर्जर से अतिरिक्त वैल्यू जेनरेट होने की उम्मीद है। बता दें कि रेमंड ने अपनी सहयोगी कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर या आरसीसीएल के माध्यम से अपना एफएमसीजी कारोबार गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) को 2,825 करोड़ रुपये की बिक्री पर बेचा है, इस सौदे का मूल्य वित्त वर्ष 2023 की बिक्री का 4.4 गुना है। स्टॉक पर ‘ADD’ रेटिंग रखने वाली ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि प्रमोटर ने ऐतिहासिक रूप से कारोबार में नकदी डाली है, जैसे 2019 में कर्ज कम करने के लिए 350 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
टाटा का यह सस्ता शेयर बना रॉकेट, ₹74 पर आया भाव, 73% टूटने के बाद अब कर रहा मालामाल
सालभर में 100% की तेजी
कंपनी के शेयर आज मंगलवार 1% से ज्यादा चढ़कर 1,731.60 रुपये पर पहुंच गए। रेमंड के शेयर सालभर में 100% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 863 रुपये से बढ़कर 1,731.60 रुपये पर पहुंच गई है। इस साल YTD में यह शेयर करीबन 18% चढ़ा है।