HomeShare Marketकर्ज फ्री होने जा रही टाटा की यह कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीद...

कर्ज फ्री होने जा रही टाटा की यह कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो बढ़ेगा भाव- ₹550 पर जाएगा शेयर

ऐप पर पढ़ें

Tata Group Stock To Buy: टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors share) के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इस बार कंपनी को शानदार परिणाम की उम्मीद है। इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025 तक टाटा की यह कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी। ब्रोकरेज की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट स्नेहा पोद्दार ने इस शेयर पर दांव लगाने की भी सलाह दी है।

स्नेहा पोद्दार ने कहा
वैश्विक स्तर पर टाटा मोटर्स के सभी 3 व्यवसायों में स्वस्थ सुधार देखा जा रहा है। वहीं, भारत में कंपनी का कारोबार पहले से ही प्रॉफिट के ट्रैक पर लौट रहा है। यह सबकुछ शेयर को बूस्ट देने में मददगार होगा। स्नेहा पोद्दार ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। 

अभी क्या है कीमत
वर्तमान में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 485 रुपये के स्तर पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1 प्रतिशत तक की तेजी आई है। शेयर का 52 वीक हाई 494.50 रुपये है। यह स्तर 17 अगस्त 2022 को पहुंच गया था। हालांकि, शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को डबल डिजिट में रिटर्न नहीं दिया है। एक साल की अवधि में रिटर्न 7.35 प्रतिशत का था। वहीं, दूसरे और तीसरे साल की बात करें तो निवेशकों को क्रमश: 25 प्रतिशत और 85 प्रतिशत है।

रॉकेट बन गया सरकारी कंपनी का यह शेयर, हर दिन कर रहा मालामाल, ₹130 पर पहुंच गया भाव

12 मई को आएंगे नतीजे
टाटा मोटर्स के मार्च तिमाही के नतीजे 12 मई को जारी हो सकते हैं। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 3043 करोड़ रुपये का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी घाटे में थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular