HomeShare Marketकरीना कपूर ने इस स्टार्टअप में लगाया है पैसा, फल और सब्जी...

करीना कपूर ने इस स्टार्टअप में लगाया है पैसा, फल और सब्जी बेचती है कंपनी

ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड (Bollywood) एक्सट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने ताजा फलों एवं सब्जियों की बिक्री करने वाले ब्रांड ‘प्लक’ (Pluckk) में हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा वह प्लक की ब्रांड एम्बेसडर भी होंगी। हालांकि, इस साझेदारी से जुड़े फाइनेंशियल ब्योरा नहीं दिया गया है। 

कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 45 लाख शेयर

प्लक ने बयान में करीना (Kareena Kapoor) के साथ पार्टनरशिप का ऐलान करते हुए कहा, ”यह न केवल हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है बल्कि करीना भी कंपनी में एक हिस्सेदारी लेकर इससे जुड़ रही हैं।” वर्ष 2021 में स्थापित प्लक ताजा फलों एवं सब्जियों की बिक्री करने वाला लीडिंग ब्रांड है। फिलहाल इसको मुंबई एवं बेंगलुरु शहरों में ऑपरेट किया जा रहा है। आने वाले समय में इसके कारोबार का देश के अन्य शहरों में विस्तार करने की भी योजना है।

एक परिणाम ने बदली टाटा के इस शेयर की किस्मत, उड़ान भरने लगे शेयर

कंपनी के को-फाउंडर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रतीक गुप्ता (Pluckk CEO Prateek Gupta) ने कहा, ”करीना कपूर खान के साथ हमारी साझेदारी हमें बड़े लक्ष्य तक ले जाएगी। हमारा लक्ष्य ताजा फलों एवं सब्जियों का एक नेशनल लेवल का ब्रांड बनने का है।” कंपनी 15 अलग-अलग कैटेगरी में 400 आइटम्स बेच रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular