ऐप पर पढ़ें
फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के नेट लॉस में गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 168.4 करोड़ रुपये पर सीमित था। एक साल पहले की इसी अवधि में 761.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, दिसंबर 2022 की तिमाही में पेटीएम को 392 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
राजस्व का हाल: मार्च तिमाही में परिचालन से पेटीएम का राजस्व 2,334.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि के 1540.9 करोड़ रुपये से 51.5% ज्यादा है। ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) मार्च तिमाही में ₹3.62 लाख करोड़ थी। इसमें सालाना आधार पर 40% की वृद्धि देखी गई।
पूरे वर्ष FY23 के लिए कंपनी की राजस्व वृद्धि 61% रही और यह ₹7990 करोड़ पर पहुंच गया। FY23 का नेट लॉस घटकर ₹1,776.5 करोड़ रहा। एक साल पहले 2,396.4 करोड़ पर था। वहीं, कंपनी ने बताया कि फरवरी 2023 में अपने UPI लाइट प्लेटफॉर्म के लॉन्च के बाद से पेटीएम ने 55 लाख ग्राहकों को जोड़ा है। इस अवधि में कंपनी ने बड़े एनबीएफसी और बैंकों के साथ साझेदारी की है।