ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: शेयर बाजार में उछाल के बीच आईनॉक्स विंड एनर्जी (inox wind energy share price bse) को भी एनर्जी मिल गई और यह स्टॉक आज करीब 20 फीसद तक उछल गया। हालांकि, दोपहर दो बजे के करीब बीएसई पर यह 12.90 फीसद ऊपर 1275.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज दो साल में इसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देते हुए उनका पैसा छह गुने से अधिक कर दिया है। बता दें 11 जून 2021 को आईनॉक्स विंड एनर्जी (inox wind energy )के शेयर का मूल्य महज 198.35 रुपये था। आज इसमें 20 परसेंट का अपर सर्किट भी लगा और यह 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया।
अगर इस स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 5 दिन में 16 फीसद से अधिक चढ़ा है। इसके अलावा जिस किसी ने एक महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाया है, उसके निवेश की वैल्यू अब 25 फीसद बढ़ गई है। अगर इस साल अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इसने करीब 30 फीसद का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल से धैर्य रखने वाले निवेशकों का पैसा अब दोगुने से अधिक हो गया है।
मोदी सरकार का यह सोना दे रहा शानदार रिटर्न, 8 साल में निवेशक मालामाल
जबकि, दो साल पहले पैसा लगाने वाले तो मालामाल हो चुके हैं। दो साल में इस स्टॉक ने करीब 541 फीसद रिटर्न दिया है। यानी दो साल पहले एक लाख रुपये लगाने वालों का पैसा आज के डेट में 6 लाख 41000 हो गया होगा। इसका 52 हफ्ते का हाई 1355.45 रुपये और लो 442.95 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)