HomeShare Marketकमाल का शेयर, 30 गुना रिटर्न देकर ₹20 से रिकॉर्ड ₹585 पर...

कमाल का शेयर, 30 गुना रिटर्न देकर ₹20 से रिकॉर्ड ₹585 पर पहुंचा

ऐप पर पढ़ें

एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering Company Ltd) के शेयर पिछले कई साल से अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। महज 3 साल में यह स्टॉक 20 रुपये से आज 585 रुपये पर पहुंच गया। 8 मई 2020 को यह स्टॉक 20 रुपये के करीब था। अगर पिछले एक साल में इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो इसने 204 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में यह स्टॉक 192 रुपये से 583 रुपये पर पहुंच गया है। आज यह 559.45 रुपये पर खुलकर 585.40 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड है। 

किसकी कितनी हिस्सेदारी

31 मार्च को समाप्त तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.29 फीसद है। फॉरेन इन्वेस्टर्स के पास 2.11 फीसद शेयर हैं जबकि, म्युचुअल फंड में 0.84 और घरेलू निवेशकों के पास 1.72 फीसद होल्डिंग है। एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, इंजीनियरिंग क्षेत्र में सक्रिय साल 1960 में निगमित एक स्माल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप  6,274.22 करोड़ रुपये है।

155% बढ़ा मुनाफा तो इस फार्मा कंपनी के शेयर खरीदने को लगी होड़, 52 हफ्ते के हाई से अभी 120 रुपये है सस्ता

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के प्रमुख उत्पादों में 31-मार्च-2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए ट्रांसमिशन लाइन उपकरण, मैटेरियल होल्डिंग इक्विपमेंट्स, स्क्रैप, निर्यात प्रोत्साहन शामिल हैं। मार्च 2023 तिमाही के लिए कंपनी द्वारा रिपोर्टेड कंसॉलिडेटेड इनकम 432.35 करोड़ रुपये की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय  392.32 करोड़ से 10.20 % अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही की कुल आय 333.60 करोड़ से 29.60 % अधिक है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular