ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाइटन कंपनी (Titan) के शेयरों में 20 साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक अब करोड़पति हो गए हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन अब टाइटन के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने टाइटन के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 3000 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, टाइटन के शेयरों में 25 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। टाइटन के शेयर गुरुवार 16 मार्च को 2451 रुपये पर बंद हुए हैं।
1 लाख रुपये के बन गए 16 करोड़ रुपये
टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 16 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3.05 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 16 मई 2003 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 32,786 शेयर मिलते। टाइटन ने जून 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस स्टॉक दिया है। ऐसे में 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति के पास टोटल 65572 शेयर होते। टाइटन के शेयर 16 मार्च 2023 को बीएसई में 2451 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में मौजूदा समय में शेरों की कुल वैल्यू 16.07 करोड़ रुपये होती।
यह भी पढ़ें- दिवालिया होगी यह कंपनी! SBI के इस कदम से हड़कंप, 14% टूट गया शेयर
10 साल से कम में शेयरों ने दिया 1000% का रिटर्न
टाइटन कंपनी के शेयर लगातार छप्परफाड़ रिटर्न दे रहे हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर 21 जून 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 222.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मार्च 2023 को बीएसई में 2451 रुपये पर बंद हुए हैं। टाइटन कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है। टाइटन के शेयरों ने पिछले 5 साल में करीब 175 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- 84% टूटकर 17 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों में स्टॉक बेचने की होड़
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
Image Credit- Getty Images/iStockphoto