HomeShare Marketकभी कंगाल करने वाला यह शेयर अब कर रहा मालामाल, नए हाई...

कभी कंगाल करने वाला यह शेयर अब कर रहा मालामाल, नए हाई पर भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹405 पर जाएगा शेयर

ITC Share Price: शानदार सितंबर तिमाही (Q2FY23) की रिपोर्ट के बाद आईटीसी के शेयरों (ITC share) में आज शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 354 रुपये का ऑल टाइम हाई (ITC share hits all time high) पर पहुंच गए। स्टॉक ने अपने पिछले हाई 353 रुपये को भी पार कर लिया, जिसे उसने 3 जुलाई, 2017 को छुआ था। आपको बता दें कि कुछ साल पहले आईटीसी के शेयर लगातार गिर रहे थे।

लगातार कर रहा शानदार प्रदर्शन
बता दें कि होटल से लेकर FMCG  और सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल अब तक आईटीसी का शेयर 62 प्रतिशत का बढ़ गया है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत ही चढ़ा है।

यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर, ज्वैलरी कंपनी देने जा रही इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा

कंपनी को हुआ मुनाफा
आईटीसी ने गुरुवार को सितंबर तिमाही के नतीजें जारी कर दिए। जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में 24.4 प्रतिशत सालाना (YoY) उछाल आया है और यह 4,620 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में मुनाफा 3,714 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 17,108 करोड़ रुपये का शुद्ध रेवेन्यू हासिल हुआ। यह सालाना 24.4 प्रतिशत बढ़ा। 

यह भी पढ़ें- अगर एलन मस्क का हुआ ट्विटर तो 75% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

एक्सपर्ट हैं बुलिश
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, आईटीसी ने Q2FY23 में सभी कैटेगरी में अपनी विकास गति जारी रखी। सिगरेट कैटेगरी में बाजार हिस्सेदारी में तेजी और पिछले एक साल में नए लॉन्च किए गए प्रीमियम ब्रांडों से कंपनी को लाभ हुआ है। हमारा मानना ​​है कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी के साथ आईटीसी सिगरेट और एफएमसीजी के अपने मुख्य व्यवसाय में बढ़ना जारी रखेगी। हम लंबी अवधि के विकास के नजरिए से आईटीसी पर सकारात्मक बने हुए हैं।” ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 405 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग रखी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular