ऐप पर पढ़ें
Simplex Infrastructures Limited Share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ पेनी स्टॉक (Penny stock) में जबरदस्त उछाल आया। ऐसा ही एक स्टॉक- सिम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का है। इस स्टॉक में 55.03 रुपये की कीमत पर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। बता दें कि अगस्त 2002 में शेयर की कीमत 83.05 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
तेजी की वजह
सिम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 11 अगस्त 2023 को कंपनी के शेयरों से संबंधित एक ब्लक डील की है। एनएसई बल्क डील डेटा के अनुसार, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने कंपनी के कुल 9,81,300 इक्विटी शेयर बेचे। इसे खरीदने वालों में आईसीएम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और मर्यादा बार्टर प्राइवेट लिमिटेड नामक दो निजी संस्थाएं शामिल थीं। जून 2023 तिमाही के अनुसार उपलब्ध नवीनतम शेयरहोल्डिंग डेटा की मानें तो कंपनी में प्रमोटरों के पास 49.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसके बाद खुदरा निवेशकों के पास 40.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
स्पाइसजेट के एमडी की बढ़ी मुश्किल, 10 साल पुराने मामले में SC ने भेजा नोटिस
एक हफ्ते का रिटर्न
बीएसई के मुकाबले इस शेयर ने निवेशकों को हफ्ते भर में 72 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में भी रिटर्न 70 प्रतिशत से ज्यादा का रहा है। हालांकि, साल भर की अवधि में देखें तो निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है।
₹52 का शेयर बना रॉकेट, विदेशी निवेशकों का है फेवरेट, खरीदे हैं 1.83 करोड़ शेयर
बता दें कि सिम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी एनर्जी और पावर, ट्रांसपोर्टेशन आदि जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है। यह अपने राजस्व का अधिकांश हिस्सा भारत के भीतर घरेलू परिचालन से निकालती है।