HomeShare Marketकंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, लगातार 8 दिन से टूट रहा...

कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, लगातार 8 दिन से टूट रहा शेयर, ₹125 पर आया भाव, ₹2054 पर हुई थी लिस्टिंग

ऐप पर पढ़ें

Nykaa share price crash: नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर आज भी दबाव में हैं। बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर यह शेयर 2 प्रतिशत गिरकर 125.05 रुपये पर आ गए थे। ब्यूटी ई-रिटेलर का स्टॉक लगातार आठवें दिन गिरा है और इस अवधि के दौरान इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई है। यह अब 23 जनवरी, 2023 को छूए गए 120.75 रुपये के अपने ऑल टाइम लो के करीब है।

2021 में आया था IPO
नायका ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। कंपनी के शेयर नवंबर, 2021 में लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ (IPO) प्राइस 1,125 रुपये प्रति था। शेयर बाजार में नायका के शेयर लगभग 83 फीसदी के प्रीमियम पर 2054 रुपये पर लिस्ट हुए थे। 

1 अप्रैल से आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, बहुत सी चीजों के बढ़ेंगे दाम, लंबी है लिस्ट, फटाफट चेक करें 

कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल
बता दें कि फाल्गुनी नायर की अगुआई वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के मैनेजमेंट लेवल पर कुछ भी ठीक नहीं है। कंपनी में कई बड़े इस्तीफे हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि Nykaa के पांच अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें चीफ कमर्शियल ऑपरेशंस ऑफिसर मनोज गांधी, फैशन डिवीजन के चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना और होलसेल बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर विकास गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा Nykaa फैशन डिवीजन के स्वामित्व वाले ब्रांड्स व्यवसाय के उपाध्यक्ष शुचि पंड्या और फैशन इकाई में फाइनेंस के ललित प्रुथी ने भी इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने वालों में से कुछ मिड-लेवल के हैं और एनुअल अप्रेजल और ट्रांससिशन प्रोसेस की वजह से कंपनी छोड़ रहे। वहीं, कुछ लोग परफॉर्मेंस के कारण या अन्य अवसरों का की तलाश में कंपनी छोड़कर गए हैं।

नए वित्त वर्ष में बिक जाएगा यह सरकारी बैंक, तेजी से हो रहा काम, शेयरों में तगड़ी गिरावट​​​​​​​

ब्रोकरेज की राय क्या है
भारी उथल-पुथल के बाद में जेफरीज ने नायका पर अपना टारगेट प्राइस 200 रुपये को बनाए रखा है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 45 प्रतिशत ऊपर है। बता दें कि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने एक साल पहले के 29 करोड़ रुपये से शुद्ध लाभ में 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.5 करोड़ रुपये दर्ज किया। हालांकि परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 1,463 करोड़ रुपये हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular