Suzlon energy share: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon energy share) के 1,200 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को बंद होने से एक दिन पहले बुधवार को लगभग 90 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक राइट्स इश्यू को 2.16 बिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि ऑफर 2.4 बिलियन शेयरों के लिए हैं। आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर 9.24 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि विंड एनर्जी की देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी का राइट्स इश्यू 11 अक्टूबर को खुला है। इसके इश्यू को 20 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
5 रुपये प्रति शेयर पर 2.4 अरब नए शेयर जारी
कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 5 रुपये प्रति शेयर पर 2.4 अरब नए शेयर जारी कर रही है, जिसके बाद सुजलॉन का इक्विटी बेस मौजूदा 10 अरब से करीब 24 फीसदी बढ़कर 12.5 अरब हो जाएगा। कंपनी अपने राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम का उपयोग अपने कर्ज उतारने में करेगी। बता दें कि वर्तमान में कंपनी पर लगभग 3,272 करोड़ रुपये का कर्ज है।
यह भी पढ़ें- 56% टूटने के बाद भी इस शेयर पर ब्रोकरेज फिदा, कहा- 57% तक की आएगी तेजी, कंपनी देगी 1 के बदले 5 शेयर
क्या है सुजलॉन एनर्जी का ऑफर?
इस राइट्स इश्यू में जिस किसी निवेशक के पास 21 शेयर होंगे वह कंपनी के 5 शेयर खरीद पाएगा। कंपनी की तरफ से राइट्स इश्यू के लिए 5 रुपये प्रति शेयर दाम तय किया गया है। इसमें 3 रुपये प्रति राइट इक्विटी शेयर का प्रीमियम भी शामिल है। बता दें, सुजलॉन एनर्जी के राइट्स इश्यू के 4 अक्टूबर 2022 की तारीख रिकॉर्ड डेट थी। बता दें कि पिछले कई दिनों से शेयरों में तेजी है। पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 35.77% तक चढ़ गया।