HomeShare Marketकंपनी ने किया एक ऐलान और अचानक बढ़ गई शेयर की कीमत,...

कंपनी ने किया एक ऐलान और अचानक बढ़ गई शेयर की कीमत, आज ₹518 के पार चला गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Kalpataru Power Share: कल्पतरु पावर के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर 3% की तेजी के साथ 518.25 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी निदेशक मंडल द्वारा गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) जारी करने के जरिए 99 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद शेयरों में तेजी देखी गई है। 

लगातार 4 दिन की गिरावट पर ब्रेक
दोपहर के सत्र में, कल्पतरु पावर के शेयर बीएसई पर 504.25 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 2.72% बढ़कर 517.95 रुपये के हाई  लेवल  पर पहुंच गए। लगातार 4 दिन की गिरावट के बाद पावर सेक्टर के शेयर में तेजी आई है। इससे पहले बीएसई पर कल्पतरु पावर का शेयर गिरावट के साथ 503.05 रुपये पर खुला था।

93% टूटकर 3.20 रुपये पर आ गया यह शेयर, 11 महीने में ही 1 लाख का निवेश घटकर ₹6000 हो गया

कंपनी के शेयरों का हाल
कल्पतरु पावर का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह 2 दिसंबर, 2022 को 532.75 रुपये के 52-सप्ताह के हाई  से 2.95% कम  पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक एक साल में 37.29% बढ़ा है और 2022 में 38.3% बढ़ा है। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 7710 करोड़ रुपए हो गया। 

यह भी पढ़ें- बिक गई भारी कर्ज तले दबी यह कंपनी, जिंदल ग्रुप ने दिवालिया प्रोसेस के जरिए खरीदा कारोबार

कंपनी ने क्या कहा?
कल्पतरु पावर ने कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति ने आज हुई बैठक में निजी प्लेसमेंट के आधार पर 99 करोड़ रुपये के लिस्टेड, रेटेड, अनसिक्योर्ड, रिडिमेबल, टैक्स योग्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।” एनसीडी का फेस वैल्यू  10 लाख रुपये है। इश्यू बल्क  लोन मार्केट और बीएसई पर लिस्ट  होगा। डिबेंचर के आवंटन डेट  9 दिसंबर 2022 तय की गई है।  इन एनसीडी को 9 दिसंबर, 2025 को रिडीम किया जाएगा। इनकी कूपन दर 8.46% (रेपो रेट प्लस स्प्रेड 2.21%) है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular