ऐप पर पढ़ें
एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) के शेयर पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। मोदी ग्रुप की कंपनी एसबीईसी शुगर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले 9 दिन में कंपनी के शेयर 135 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों में आ रही तेजी को लेकर स्टॉक एक्सचेंज ने जवाब मांगा है, जिस पर एसबीईसी शुगर ने कहा है कि प्राइस मूवमेंट को लेकर उसके पास कोई इंफॉर्मेशन नहीं है। एसबीईसी शुगर के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 58.20 रुपये पर बंद हुए हैं।
9 दिन में ही दोगुना से ज्यादा हुआ लोगों का पैसा
एसबीईसी शुगर के शेयरों ने पिछले 9 ट्रेडिंग सेशन में लोगों को 137 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी के शेयर 1 दिसंबर 2022 को 24.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयर 13 दिसंबर 2022 को बीएसई में 58.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 1 दिसंबर को शुगर कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.40 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 54 रुपये के IPO में बोली लगाने की होड़, लिस्टिंग के दिन होगा 130% का मुनाफा
5 दिन में कंपनी के शेयरों में आया 34% का उछाल
पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में एसबीईसी शुगर के शेयरों में 34 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 7 दिसंबर 2022 को बीएसई में 43.40 रुपये के स्तर पर थे। एसबीईसी शुगर के शेयर 13 दिसंबर 2022 को 58.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 58.20 रुपये ही है। एसबीईसी शुगर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.05 रुपये है। मोदी ग्रुप की कंपनी एसबीईसी शुगर के शेयरों में इस साल अब तक करीब 150 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर करीब 278 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- इस साल 169% का रिटर्न, अब 5 टुकड़ों में बंट जाएगा मल्टीबैगर स्टॉक
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।