ऐप पर पढ़ें
Penny Stock: शेयर बाजार में पेनी स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। 5 रुपये से की कीमत रखने वाले जी जी इंजीनियरिंग (GG Engineering) पर एक विदेशी निवेशक ने खूब पैसा खर्च किया है। उन्होंने जी जी इंजीनियरिंग के 45 लाख शेयर खरीदे हैं। बता दें, गुरुवार को 1.20 मिनट के आस-पास कंपनी के शेयर का भाव बीएसई में 1.22 रुपये था। आइए विस्तार से जानते लेते हैं इस निवेश के विषय में –
मारिसस के फर्म ने खरीदे 45 लाख शेयर
शेयर बाजारों को दी जानकारी में मारिसस की फर्म विकास ग्लोबल फंड पीसीसी ने जी जी इंजीनियरिंग के 45 लाख शेयर खरीदे हैं। फर्म ने 1 शेयर के लिए 1.40 रुपये का भुगतान किया है। यह डील 9 अगस्त यानी बुधवार को हुई है। हालांकि, इस डील की जानकारी आते ही शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत से अधिक टूट गए हैं।
274 रुपये से टूटकर 18 रुपये के लेवल पर आया शेयर का भाव, कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी
कंपनी को मिला है करोड़ों रुपये का काम
कंपनी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। इसकी बड़ी वजह उन्हें मिला 21 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। कंपनी ऑयरन रॉ मैटेरियल सप्लाई करेगी। जी जी इंजीनियरिंग ने कहा है कि वे इस ऑर्डर को 30 से 45 दिन के अंदर पूरा कर देंगे। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से राइट्स इश्यू जारी किया था।
शेयर बाजार में शानदार है परफॉर्मेंस
जी जी इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 108 करोड़ रुपये का है। कंपनी का 52 वीक हाई 3.16 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 0.74 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, गुरुवार को भारी गिरावट को देखने के बाद भी पोजीशनल निवेशकों को बीते एक महीने में 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है।