ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में इस समय एक के बाद एक कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं। तिमाही नतीजों के साथ ही कुछ कंपनियां डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का भी ऐलान कर रही हैं। इसी लिस्ट में अब आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड भी शामिल है। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ शेयरों के बंटवारे का भी ऐलान कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं –
कब है रिकॉर्ड डेट?
शेयर बाजार को दी जानकारी में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी गई है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तय हुई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम 22 फरवरी तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।
1 शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 4 दिन के अंदर
तीसरी तिमाही में कैसा रहा है कंपनी प्रदर्शन
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के तीसरी तिमाही के नतीजों की बात करें तो साल दर साल के हिसाब से नेट प्रॉफिट में 94 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 141 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जबकि इसी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 73 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया था। EBITDA तीसरी तिमाही में 801 करोड़ रुपये ही रहा है।
स्टॉक प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 288.80 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। बीते एक महीने की बात करें तो आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है। लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमतों में 20 प्रतिशत के करीब उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 329.40 रुपये और 52 वीक लो 178.90 रुपये है।