HomeShare Marketकंगाल करने के बाद फिर से मालामाल कर रहे हैं ये 2...

कंगाल करने के बाद फिर से मालामाल कर रहे हैं ये 2 शेयर, कीमत ₹10 से कम 

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज जय प्रकाश पावर (JP Power) और जयप्रकाश एसोसिएट्स (JP Associates) के निवेशकों की बहार लौट आई है। इन दोनों कंपनी के शेयरों में तू्फानी तेजी देखने को मिली है। दोपहर 1.30 मिनट पर जेपी एसोसिएट्स के शेयर 11.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 8.17 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, जेपी पावर के शेयर 7.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 6.40 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में तूफानी तेजी (Jaiprakash Associates Limited)

बीएसई में कंपनी के शेयर 7.33 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत तक की उछाल के बाद 8.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 12 दिसंबर 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर की कीमत 11.74 रुपये थी। तब अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 12.50 रुपये है। 

आज इस कंपनी के शेयरों की मची है लूट, कंपनी को मिला 27,000 करोड़ रुपये का काम  

जेपी पावर भी आज कर रहा है मालामाल (Jaiprakash Power Ventures Limited)

एनएसई में जयप्रकाश पावर के शेयर 6 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। करीब 8 प्रतिशत की तेजी के बाद यह स्टॉक 6.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 20 दिसंबर 2022 से अबतक यह स्टॉक 23 प्रतिशत के करीब टूट चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 9.45 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular