HomeShare Marketऔंधे मुंह गिरा यह मल्टीबैगर स्टाॅक, रिकवरी को लेकर एक्सपर्ट के ये...

औंधे मुंह गिरा यह मल्टीबैगर स्टाॅक, रिकवरी को लेकर एक्सपर्ट के ये हैं अनुमान 

पोस्ट कोविड के दौर में शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में फिलहाल गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर का भाव सोमवार को NSE में 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 708.40 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं। बता दें, अक्टूबर 2021 में कंपनी के शेयर की कीमत अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गये थे। आइए जानते इस कंपनी के शेयरों में गिरावट पर एक्सपर्ट की क्या है राय है और वो किस नजरिए से इसे देख रहे हैं? 

यह भी पढ़ें: कच्चा तेल फिर भड़का सकता है महंगाई, जलेगी कमाई और बिगड़ेगा रसोई का बजट

एक्सपर्ट के अनुसार आरती इंडस्ट्रीज वैश्विक स्तर पर मचे उथल-पुथल की वजह से यह केमिकल कंपनी बिकावली का शिकार हुई है। Proficient Equities के संस्थापक और डायरेक्टर मनोज डालमिया कहते हैं, ‘आरती इंडस्ट्रीज इस समय वैश्विक उथल-पुथल की वजह से बिकवाली का शिकार है। कंपनी के रेवन्यू में 45% की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं,  टैक्स के बाद के प्राॅफिट में 42% की उछाल देखने को मिली है। 

मनोज डालमिया कहते हैं, ‘इस स्टाॅक में गिरावट वाला ट्रेंड दिख रहा है। कंपनी के शेयर का भाव 700 रुपये के नीचे आ सकता है। यह शार्ट टर्म में 670 रुपये के लेवल पर भी आ सकता।’ शेयर इंडिया सिक्योरिटिज के वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह भी मनोज डालमिया की बात पर सहमति जताते हुए कहते हैं, ‘टेक्निकल सेटअप में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर कम समय में नीचे जा सकते हैं।’

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular