ऐप पर पढ़ें
एक्सप्लोसिव (विस्फोटक बनाने वाली कंपनी) इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (SIIL) के शेयर शुक्रवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 4398.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सप्लोसिव कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 11 नवंबर 2022 को बनाए गए अपने पिछले हाई 4,269.40 रुपये के स्तर पर पीछे छोड़ दिया है। सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2160.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 39,477 करोड़ रुपये है।
कंपनी के शेयरों ने दिया है 9000% से अधिक रिटर्न
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (SIIL) के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। सोलर इंडिया के शेयर 2 अप्रैल 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 40 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को बीएसई पर 4398.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों ने इस पीरियड में 9000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 अप्रैल 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.09 करोड़ रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 3 शेयरों के निवेशक अगले हफ्ते होंगे मालामाल! मिलेंगे बंपर बोनस शेयर
देश में 29 लोकेशंस पर कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया (SIIL) बल्क एंड कार्ट्रिज एक्सप्लोसिव्स, डेटोनेटर्स, डेटोनेटिंग कोर्ड्स और कंपोनेंट्स बनाने वाली घरेलू कंपनियों में से एक है। कंपनी के देश में 29 लोकेशंस पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। इसके अलावा, कंपनी के नाइजीरिया, जाम्बिया, घाना, दक्षिण अफ्रीका, टर्की, तंजानिया, इंडोनेशिया और थाइलैंड में प्लांट्स हैं। फाइनेंशियल ईयर 2010 में ग्रुप ने हाई एनर्जी एक्सप्लोसिव्स, डिलीवरी सिस्टम्स, एम्युनिशन फाइलिंग बनाने के लिए डिफेंस सेक्टर में एंट्री की थी। रेटिंग एजेंसी इकरा और क्रिसिल ने स्टेबल आउटलुक के साथ कंपनी की रेटिंग मजबूत बनाए रखी है।
यह भी पढ़ें- 56 रुपये का यह शेयर देगा मल्टीबैगर रिटर्न! अभी दांव लगाने से 113% मुनाफा
सितंबर तिमाही में कंपनी को हुआ है 91 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया में प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.15 पर्सेंट है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 862.30 करोड़ रहा है। वहीं, कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में 91.91 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का जून तिमाही में 79.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।