ऐप पर पढ़ें
GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़, कसीनो पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री ने इस फैसले की जानकारी दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए। अब से कुछ देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी काउंसिल के फैसलों की जानकारी देंगी। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नेशनल मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों पर मीडिया ब्रीफिंग करेंगी। मीडिया ब्रीफिंग शाम 7.15 बजे शुरू होगी।
जीएसटी काउंसिल ने कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमाब और विशेष चिकित्सा मकसद के लिए भोजन (एफएसएमपी) के आयात पर जीएसटी छूट को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल दुर्लभ बीमारियों के उपचार में किया जाता है। महाराष्ट्र के वन सांस्कृतिक और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना को मंजूरी भी दे दी है। इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी।
खबर अपडेट हो रही है…