HomeShare Marketऑनलाइन कोचिंग देने वाली Vedantu की डील, 330 करोड़ रुपये में खरीदी...

ऑनलाइन कोचिंग देने वाली Vedantu की डील, 330 करोड़ रुपये में खरीदी ये कंपनी

एडुटेक कंपनी  Vedantu ने परीक्षा की तैयारी करवाने वाले प्लेटफॉर्म ऐस क्रिएटिव लर्निंग में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह प्लेटफॉर्म Deeksha ब्रांड के तहत काम करता है। कंपनी ने बताया कि यह सौदा चार करोड़ डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपये) में हुआ है।

वेदांतु के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक वास्मी कृष्णा ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के हाइब्रिड बिजनेस मॉडल का विस्तार करने में मददगार होगा क्योंकि Deeksha कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 24 वर्षों से सक्रिय है और उसके यहां 40 ऑफलाइन केंद्र हैं।

कृष्णा ने कहा, ‘‘हम Deeksha के ऑफलाइन केंद्रों और Vedantu की टेक्नोलॉजी का मेल करना चाहते हैं जिससे तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में हाइब्रिड केंद्रों को बढ़ाया जा सके।’’ उन्होंने बताया रणनीतिक निवेश का आकार चार करोड़ डॉलर है। इसके साथ Deeksha से जुड़े करीब 13,000 छात्र वेदांतु मंच से जुड़ जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular