ऐप पर पढ़ें
Airox Technologies IPO: मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी ऐरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने 30 सितंबर, 2022 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए अपने शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। अब सेबी ने बताया है कि कंपनी ने 28 फरवरी को आईपीओ दस्तावेज वापस ले लिए थे। हालांकि, सेबी ने इसकी वजह नहीं बताई है।
आपको बता दें कि इस आईपीओ के जरिए ऐरॉक्स टेक्नोलॉजीज 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी। इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर- संजय भरतकुमार जायसवाल, आशिमा संजय जायसवाल द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) की जानी थी।
कंपनी के बारे में
औरंगाबाद स्थित कंपनी प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन जनरेटर की निर्माता है और वित्त वर्ष 2022 तक निजी अस्पताल PSA मेडिकल ऑक्सीजन मार्केट के मामले में इसकी बाजार हिस्सेदारी 55 प्रतिशत तक है। मार्च 2022 तक कंपनी 872 स्थापित और परिचालन PSA ऑक्सीजन जनरेटर के साथ भारतीय अस्पतालों में ऑन-प्रिमाइसेस PSA ऑक्सीजन जनरेटर की सर्विस दे रही है।
1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही डिविडेंड भी, ऐलान बाद बिखरा शेयर, लगा लोअर सर्किट
आपको बता दें कि PSA ऑक्सीजन जनरेटर वे उपकरण हैं जो हवा से नाइट्रोजन गैस को हटाने के लिए adsorbents का उपयोग करके प्योरिटी के साथ ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। ये उपकरण अन्य पारंपरिक तरीकों की तुलना में कम लागत पर ऑक्सीजन की स्थिर आपूर्ति देता है।