ऐप पर पढ़ें
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट मोदी सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में जहां 122.50 रुपये बढ़े वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 419.50 रुपये बढ़ चुके हैं। एक अप्रैल 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 980.5 रुपये का था। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट 1608 रुपये थे। आज नौ साल बाद 1 अप्रैल 2023 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 और कॉमर्शियल सिलेंडर 2028 रुपये का है।
1 अप्रैल 2014 को कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट
LPG Price 1st April: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, वित्त वर्ष के पहले दिन ₹92 तक की राहत
बता दें प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है। इसके अधिक यानी 13वां सिलेंडर आपको बाजार मूल्य पर खरीदनी होगी। हालांकि, अधिकतर शहरों में अब सब्सिडी नहीं मिलती, जबकि दूर-दराज के क्षेत्रों में सब्सिडी की रकम बेहद मामूली है। पहल (एलपीजी का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजना के तहत उपभोक्ताओं को रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं। सब्सिडी विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल की कीमतों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।
1 अप्रैल 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट
1 अप्रैल 2023 को अलग-अलग शहरों में घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट
शहर कॉमर्शियल घरेलू
लेह 2653.5 1340
आईजोल 2478.5 1255
श्रीनगर 2321 1219
पटना 2293.5 1201
कन्या कुमारी 2255 1187
अंडमान 2423.5 1179
रांची 2182.5 1160.5
शिमला 2130 1147.5
डिब्रूगढ़ 2085.5 1110
लखनऊ 2142 1140.5
उदयपुर 2,127.50 1134.5
इंदौर 2,132.00 1131
कोलकाता 2132 1129
देहरादून 2076 1122
चेन्नई 2192.5 1118.5
आगरा 2076 1115.5
चंडीगढ़ 2047 1112.5
विशाखापट्टनम
अहमदाबाद 2047 1110
भोपाल 2035.5 1108.5
जयपुर 2051 1106.5
बेंगलुरू 2107.5 1105.5
दिल्ली 2028 1103
मुंबई 1980 1102.5
स्रोत: IOC, दाम रुपये में
मोदी सरकार ने इस मार्च 2023 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की ऊंची कीमतों को देखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पीएमयूवाई के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रति वर्ष 12 रिफिल तक के लिए 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी है।