टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से छिड़ी कानूनी जंग के बीच अप्रैल-जून तिमाही के दौरान Twitter की आय में बड़ी गिरावट आई है। इस दौरान Twitter के यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। मुद्रास्फीति ने विज्ञापन खर्च को कम कर दिया है और इसका ट्विटर के तिमाही राजस्व पर भारी प्रभाव पड़ा। इससे कंपनी की आय एक प्रतिशत घटकर 1.18 अरब डॉलर हो गई। वहीं, कंपनी के दैनिक सक्रिय यूजर्स की संख्या एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 23.78 करोड़ हो गई है।
फैक्टसेट के सर्वेक्षण के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी को अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में 27 करोड़ डॉलर या प्रति शेयर आठ प्रतिशत का नुकसान हुआ है। जबकि ‘वाल स्ट्रीट’ को कंपनी के शेयर में 14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद थी।
बता दें कि मस्क और ट्विटर के बीच अदालती जंग अक्तूबर से शुरू होगी। डेलावेयर कोर्ट ने मस्क की वह अपील भी खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने मुकदमे की शुरुआत के लिए फरवरी तक का वक्त मांगा था। अदालत ने कहा, दोनों पक्ष मुकदमा लड़ने में सक्षम हैं। एक कंपनी के रूप में ट्विटर को हक है कि वह जल्द से जल्द मामले का हल देखे।
मामले में देरी से कंपनी को भारी नुकसान होने की आशंका है। कंपनी ने अदालत में कहा था कि मस्क के फैसले की वजह से कंपनी को हर घंटे नुकसान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर दिया था। इसके खिलाफ ट्विटर ने अदालत का रुख किया था।