HomeShare Marketएलन मस्क के 76 साल के पिता ने किया एक और खुलासा,...

एलन मस्क के 76 साल के पिता ने किया एक और खुलासा, अब करेंगे स्पर्म डोनेट, कहा- कंपनी से संपर्क में हैं

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Muks) के पिता एरोल मस्क ने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। द सन को दिए एक इंटरव्यू में एरोल मस्क (Errol musk) ने कहा कि एक साउथ अमेरिकी कंपनी ने उनसे स्पर्म डोनेट करने के लिए संपर्क किया है। बता दें कि एरोल मस्क 76 साल के हैं और उन्होंने हाल ही अपनी सौतेली बेटी के साथ शारीरिक संबंध होने का खुलासा किया था। एरोल कहा था कि उनकी सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ उनका एक दूसरा बच्चा है। 

क्या कहते हैं एरोल मस्क
एरोल ने इंटरव्यू में कहा कि कंपनी उनसे स्पर्म लेने के लिए कॉन्टैक्ट  कर रही है। उन्होंने कहा कि कोलंबिया की एक कंपनी चाहती है कि वह एलन की एक नई पीढ़ी बनाने के लिए अपने शुक्राणु दान करें। उन्होंने द सन को बताया, “मुझे कोलंबिया में एक कंपनी ने  कॉन्टैक्ट किया है। कंपनी चाहती है कि मैं हाई क्वालिटी का स्पर्म डोनेट करूं, जिससे किकोलंबियाई महिलाओं को प्रेगनेंट होने में मदद मिल सकें।” उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने उनसे कहा कि जब हमारे पास एलान को बनाने वाला रियल मैन है तो हम एलन मस्क के पास क्यों जाएं?..

यह भी पढ़ें- 7 अगस्त से उड़ान भरेगी राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर, टिकटों की बुकिंग शुरू, चेक करें रूट्स

एरोल मस्क को दी गई ये सुविधाएं
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, “अभी मुझे कंपनी की तरफ से कोई रकम नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने मुझे 1st Class ट्रैवल और फाइव स्टार होटल में रहने और उस तरह की सभी चीजों की पेशकश की है।” जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह स्पर्म डोनेट करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, “अच्छा, क्यों नहीं?” बता दें न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एरोल मस्क (Errol Musk) ने ब्रिटिश टैब्लॉइड को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि  “पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है, जिसके लिए हम हैं। वह है पुनरुत्पादन यानी नए जीवन को दुनिया में लाना।” 

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का यह शेयर बन गया रॉकेट, 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव, अब 2600 रुपये पर जाएगा स्टॉक! 

एरोल मस्क के एलन मस्क समेत कुल 7 बच्चें
एरोल मस्क और उनकी बेटी बेज़ुइडेनहाउट से एक पांच साल का लड़का है। जिसका नाम इलियट रश है। यह 2017 में पैदा हुआ था। इसके बाद 2019 में बेज़ुइडेनहाउट ने दूसरी संतान एक बच्ची को जन्म दिया था। यानी एरोल मस्क के पास टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित कुल सात बच्चे हैं। बता दें कि जाना बेजुइडेनहौट एरोल मस्क की दूसरी पत्नी हीड बेजुइडेनहौट की बेटी हैं। एरोल मस्क ने साल 1979 में एलन मस्क की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद शादी की थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं – एलन, किम्बल और टोस्का। इसके बाद एरल ने एक विधवा महिला हेडी बेजुइडेनहॉट से शादी की। हेडी के पहले से दो बच्चे थे, जिसमें जाना बेजुइडेनहॉट भी शामिल है। तब उसकी उम्र चार साल थी। एरल और हेडी के भी दो बच्चे हैं। 18 साल तक साथ रहने के बाद एरल ने हेडी से भी तलाक ले लिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular