ऐप पर पढ़ें
Share Market Tips: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने (Morgan Stanley) लार्सन एंड टूब्रो ( L&T) पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 446 रुपये बढ़ाकर 2847 रुपये कर दिया है। इससे पहले इस फर्म ने एलएंडटी का टारगेट प्राइस 2401 रुपये रखा था। होली के दिन खुले शेयर बाजार में बुधवार को एनएसई पर यह स्टॉक 2172 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस स्तर से यह आने वाले दिनों में अपने निवेशकों को 30% से ऊपर तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
31 मार्च तक PAN को AADHAAR से कर लें लिंक वरना होगा बड़ा नुकसान
अगर एलएंडटी के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक पिछले एक साल में 28 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। जबकि, इस साल अब तक इसने करीब 4 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में इसका रिटर्न 11.40 फीसद है, जबकि पिछले एक महीने में 1.15 फीसद। एलएंडटी का 52 हफ्ते का हाई 2297.65 रुपये और लो 1456.35 रुपये है।
Larsen & Toubro खरीदें, बेचें या होल्ड करें
एलएंडटी के शेयरों को लेकर बाजार के विशेषज्ञ बुलिश हैं। कुल 37 में 36 एनॉलिस्टों ने इस स्टॉक पर दांव लगाने को कहा है। इनमें से 18 ने तुरंत खरीदारी की सलाह दी है, जबकि बाकी ने Buy रेटिंग दी है। केवल एक एनॉलिस्ट इसे बेचने की सलाह दे रहा है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)